Spread the love

PMAY G कर्मी 6 सूत्री मांगो को लेकर मंत्री चंपई सोरेन और विधायक दशरथ गगराई को सौंपा मांग पत्र

Advertisements

सरायकेला खरसावां जिला के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कार्यरत कर्मियों द्वारा खरसावां विधायक श्री दशरथ गगराई एवं सरायकेला विधायक सह आदिवासी कल्याण मंत्री एवं परिवहन मंत्री श्री चंपई सोरेन झारखंड सरकार को मांग पत्र समर्पित किया गया मांग पत्र में मुख्यत: निम्न बिंदु हैं-:
1). प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कार्यरत pmu कर्मियों का मानदेय में बढ़ोतरी।
2 ) प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कार्यरत कर्मियों का सेवा शर्त में सुधार करते हुए सरकार से मांग किया जा रहा है कि हमारी सेवा को नियमतिकरण करते हुए कार्य अवधि 60 वर्ष उम्र तक निर्धारित की जाए ।
3) ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी पदों के नियुक्तियों मे प्राथमिकता दी जाय ।

4).प्रधानमंत्री अवास योजना क्रमियों का 50 लाख का जीवन बीमा एवं 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा सुविधा दिया जाए |

5)मानदेय पुनरीक्षण के क्रम में सभी पदों को समतुल्य के आधार पर ग्रेड पे का निर्धारण कर राज्य/जिला/ प्रखंड स्तर के क्रमियो को दिया जाए |

6)DRDA कर्मियो, मनरेगा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि हो एवं पंचायत स्वयं सेवको को मानदेय दिया जाए | ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष श्री सावन सोय, जिला सचिव सत्यवान कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार महतो, जिला प्रशिक्षण समन्वयक बसंत कुमार साहू, ,प्रखंड समन्वयक खरसावां बीना बंकिरा, प्रखंड समन्वयक कुचाई श्याम सुंदर महतो, प्रखंड समन्वयक नीमडीह कृति महतो, लेखापाल शिवा बेहरा आदि उपस्थित थे ||

Advertisements

You missed