Spread the love

मोचा तूफ़ान से प्रभावित कुजू पंचायत क्षेत्र में छतिग्रस्त मकान एवं पीड़ित परिवारों से मिली उप प्रमुख सुमना देवी।

Advertisements
Advertisements

कहा – पीड़ित परिवारों को जल्द मिलनी चाहिए मुवाबजा राशि।

राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :- सोमवार की संध्या आई तेज आंधी ने राजनगर प्रखंड के कुजु पंचायत क्षेत्र में भारी नुकसान पहुँचाया।जिसमे कई परिवारों के छत छीन गए।वहीं मंगलवार को प्रखंड उपप्रमुख श्रीमती सुमना देवी ने आंधी तूफान से प्रभावित कुजु पंचायत के भोंदोडीह,डांगरडीहा,चंदनखीरी,नीमडीह,मंझगांव आदि गांवों का दौरा किया।वहीं सबसे ज्यादा नुकसान डांगरडीहा गाँव के नारायण बोदरा और कराई देवगम का हुआ है।जिनके मकान का एस्बेस्टस छत पूरी तरफ छतिग्रस्त हो गया, वहीं चंदन खीरी गाँव के जींगी गगराई,भोंदोडीह गाँव के टोपो मुखी आदि के मकान छतिग्रस्त हुए है । तूफान से छतिग्रस्त मकानों को देख प्रखंड उपप्रमुख सुमना देवी ने पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति जताते हुए।उन्हें सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली राशि जल्द मुहैया करवाने का आस्वाशन दिया।इस दौरान भोंदोडीह  तालाब में चल रहे 15वीं वित्त आयोग द्वारा स्नान घाट निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।
मौके पर राकेश पति, बिंदा मोदक,मनोज खंडायत, होली कुंभकार आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed