Spread the love

राजनगर सीएचसी में हुआ फाइलेरिया क्लीनक का उदघाटन। प्रत्येक शुक्रवार को क्लीनिक में फाइलेरिया रोगियों के लिए लगेगा विशेष शिविर।

Advertisements

राजनगर (रिपोर्ट- रवि कांत गोप): – राजनगर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को फाइलेरिया क्लीनक का उदघाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम एवं डॉ. मनोरमा सिद्धेश ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर किया।मौके पर बीपीएम पंकज कुमार, एमपीडब्ल्यू मुकेश गिरी,डेविड मुर्मू,राजकिशोर महतो,खुदिया हेम्ब्रम,विजय कुमार सोरेन,मुकेश कुमार गिरी,नर्मेंद्र मार्डी,बुधराम हाँसदा,बाबूलाल किस्कू,हीरालाल गोप,धनीराम महतो,अशोक कुमार हाँसदा समेत एएनएम उपस्थित थी।मौके पर डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने जानकारी देते हुए कहा :- स्वास्थ्य केंद्र फाइलेरिया का ईलाज पहले से होता आ रहा है,लेकिन इसके लिए अलग क्लीनक की व्यवस्था नही थी।वहीं आज फाइलेरिया रोगियों के और बेहतर ईलाज ईलाज हेतु एक अलग से क्लीनिक की भी व्यवस्था कर दी गई है।और अब प्रत्येक शुक्रवार को फाइलेरिया रोगियों के लिए विशेष चिकित्सीय जाँच एवं ईलाज होगा।और दवाइयों के साथ साथ इससे सम्बंधित उपयोगी सामग्रियां भी दी जाएगी।उन्होंने क्षेत्र वाशियों से अपील करते हुए कहा : यदि आप फाइलेरिया रोग से ग्रसित है या इस रोग के लक्षण भी दिख रहे है तो आप इसे नजरअंदाज ना करें।और इसे छुपाने की नही बल्कि इसका ईलाज करवाने की जरूरत है।क्योंकि ईलाज से इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है।

Advertisements

You missed