Spread the love

राजनगर में प्रशासन और पब्लिक के बीच खेला गया फ्रेंडली मैच।प्रशासन टीम को 2-1 मात देते हुए पब्लिक टीम बनी विजेता ।

राजनगर :

राजनगर में प्रशासन और पब्लिक के बीच खेला गया फ्रेंडली मैच।

राजनगर दुर्गा मंडप मैदान में प्रशासन और पब्लिक के बीच दोस्ताना फुटबॉल मैच खेला गया।जिसमे एक तरफ राजनगर ब्लॉक, अंचल,थाना एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम शामिल थीं। वहीं दूसरी ओर पत्रकार,जनप्रतिनिधि,समाजसेवी एवं आम जनता शामिल थे।प्रशासन की ओर से कप्तान प्रखंड विकास पदाधिकारी, उपकप्तान -सावन सोय अंचल अधिकारी धनंजय कुमार ,कैलाश प्रसाद महतो, आदित्य रंजन तुंबली, बादल टुडू,मनोज कुमार तियु, अजय टुडू,निरंजन टुडू , डा० जगन्नाथ हेम्ब्रम, कारण टुडू,चंदन राणा,पुरुषोतम, घासीराम महतो, छोटु टुडू,जिते्द्र कुमार महतो,दुर्गा मार्डी, अंतु मुर्मू,शेखर, सोमचांद मुर्मू, रंजीत कुमार महतो,शमशेर मुर्मू, इंदी तियु , पिंकी संवैया आदि ने खेला।वहीं पब्लिक टीम से कप्तान प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू उपकप्तान पप्पु राय, रवीन्द्र कुमार महतो, मोतीलाल गौड़, सुरेंद्र मार्डी, पितांबर सोय, रविकांत गोप,विशु हेम्ब्रम, रमेश हांसदा,दिलीप महतो, डोमन महतो, सरोज कुमार तांती, सिबिल देवगम, नेपाल महतो,सालखन टुडू ,वहीं गोलकीपर के रूप में प्रकाश महतो ने खेला | रेफरी के रूप सामुराम टुडू ,वहीं कांमेट्री में दिनेश महतो उपस्थित थे।वहीं इस आयोजन में मुख्य अतिथि समाजसेवी कालीपद सोरेन एवं राजनगर पंचायत की मुखिया राजो टुडू उपस्थित रही।खेल 45 मिनट का खेला गया।लेकिन इन 45 मिनटों में दर्शकों ने भी खूब आनंद उठाया।मैच इतना रोमांचक रहा,कि दर्शक पूरा खेल देखे बगैर हिले तक नही।वहीं प्रशासन की ओर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम ने जबरदस्त शॉर्ट ,प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बॉल पास देना चर्चा का विषय बना रहा।पहली पारी में प्रशासन ने एक गोल दाग दी थी।लेकिन वहीं दूसरी पारी में पब्लिक टीम का बेहतर प्रदर्शन प्रशासन को दो गोल दाग दिया।जिससे पब्लिक टीम विजेता वहीं प्रशासन की टीम उपविजेता घोषित हुआ।
इस मैच में पब्लिक की टीम ने प्रशासन की टीम को 2 -1 से हराकर अपने नाम ट्रॉफी हासिल कर ली।जिसे ओलिभ ग्रेस कुल्लू एवं राजनगर मुखिया श्रीमती राजो टुडू के हाथों ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।

 

 

Advertisements

You missed