बड़ासिजुलता में विधुतीकरण समस्या को लेकर गणेश महाली ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
राजनगर: बड़ा सिजुलता में भूमिगत विद्युतीकरण नही करने के विरोध में ग्रामीणों ने भाजपा नेता गणेश महाली संग उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।जिसमे बिजली विभाग द्वारा हाई वोल्टेज प्रवाह करने के हेतु भूमिगत बिजली सप्लाई योजना का कार्य चल रहा है केवल बड़ा सिजुलता के कुछ क्षेत्र को छोड़ दिया गया है।वह भी बाजार क्षेत्र में जहाँ दुर्घटना की सम्भावना ज्यादातर बनी रहती है।वहां हाई वोल्टेज करेंट बिजली पोल द्वारा प्रवाहित करने की बात की जा रही है।जिससे ग्रामीणों में निकट भविष्य को लेकर भयभीत है।इसलिए उपायुक्त महोदय से बड़ा सिजुलता में भी भूमिगत बिजली व्यवस्था करने की मांग की गई।बड़ा सिजुलता के ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाने में भाजपा नेता गणेश महाली ने भी ग्रामीणों का सहयोग करते हुए ।पार्टी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों संग जिला उपायुक्त अरवा राजनगर के साथ बैठक कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।उपायुक्त महोदय ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को काम को करने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर भाजपा एस टी मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली,भाजपा प्रखंड पूर्वी अध्यक्ष खिरोद महतो,पार्टी कार्यकर्ता पवित्र महाकुड़,डॉक्टर महाकुड़ आदि शामिल थे।
