डुमरडीहा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जागरूकता का दिखा असर।
पंचायत क्षेत्र में शराबबंदी को लेकर पंचायत क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन।
RAJNAGAR(रिपोट-रवि कांत गोप) :राजनगर प्रखंड के डूमरडीहा पंचायत में सोमवार को आपकी योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य रूप से उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू ,प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, उपप्रमुख सुमना देवी, प्रखंड समन्वयक सावन सोय,डूमरडीहा पंचायत के मुखिया निमाय सोरेन ,पंचायत समिति सदस्य नारायण महतो पंचायत सचिव नंदलाल महतो समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम में सैकड़ो लाभुकों ने योजनाओं का लाभ लिया।वहीं डूमरडीहा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में पंचायत क्षेत्र में जागरूकता का असर देखने को मिला।जहां पंचायत क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों ने संयुक्त रुप से अपने पंचायत क्षेत्र में शराबबंदी को लेकर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई के समक्ष आवेदन दिया। ग्राम प्रधानों ने गाँव मे अवैध तरीके से देशी व विदेशी शराब की बिक्री पर अविलंब प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ग्राम प्रधानों ने बताया कि इससे आज के युवा वर्ग को नशे की लत लग रही है।इसलिए प्रशासन से शराब बंदी को लेकर मांग किया जा रहा है।इसी दौरान कई लाभुकों के आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया।वहीं शिविर के बाहर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
वहीं आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन में पंचायत के मुखिया निमाय सोरेन, पंचायत सचिव नंदलाल महतो,पंचायत समिति सदस्य नारायण महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।