Spread the love

 

नागा तुमुंग में ग्रामीणों ने किया जलसहिया की मनमानी का विरोध।बिना ग्राम सभा कर बोरिंग करने पर ग्रामीण आक्रोशित।

Advertisements

राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :- तुमुंग पंचायत अन्तर्गत नागा तुमुंग भेलाई डीह टोला के ग्रामीणों ने रविवार की शाम एकत्रित होकर बिना ग्राम सभा के जल नल योजना के तहत बोरिंग कराने का विरोध जताया।जहां ग्राम प्रधान नोगेन गोप की अध्यक्षता में विशेष बैठक कर उक्त मामले पर विचार विमर्श किया गया।वहीं पंचायत की मुखिया सुनीति मुर्मु,पूर्व मुखिया रघुनाथ मुर्मु समेत ,उपमुखिया,पंचायत समिति सदस्य,एवं कई संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।बता दें इन दिनों नागा तुमुंग में पेयजल संकट गहरा गई है।सभी नलकूप और जलमीनार बंद पड़े है।ऐसे में हर घर नल जल योजना के तहत प्रत्येक गाँव मे बोरिंग की जा रही है।वहीं नागा तुमुंग में जमशेदपुर रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बोरिंग की जा रही है।ग्रामीणों ने अनुसार जलसहिया बिन्दुवाला गोप ने बिना ग्राम सभा किए आंगनबाड़ी केंद्र के समीप बोरिंग करवा दी। वहीं जिस एजेंसी द्वारा बोरिंग कराई जा रही है उस पर भी ग्रामीणों ने शंका जताई है।वहीं बैठक कहा गया कि जिस स्थान पर बोरिंग किया गया है वहां नियमित रूप से पानी नहीं मिल पाएगा इसलिए ग्रामीण भेलाई डीह टोला के अन्य स्थान पर एक और बोरिंग करने की मांग कर की। जिसको लेकर रविवार को ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम सभा की गई ।
मौके पर ग्राम प्रधान नोगेन गोप,सत्रुघ्न माझी,गुरूपदो गोप,राजा हो,सुनील गोप,एवं समस्त ग्राम वासी मौजूद थे।

Advertisements

You missed