Spread the love

महासमेलन के मद्देनजर यदुवंशी गोप समाज युवा मंच ने राजनगर के विभिन्न गांवों में चलाया जागरूकता अभियान।

Advertisements
Advertisements

राजनगर(रिपोर्ट – रवि कांत गोप) : – मंगलवार को यदु­वंशी गोप समाज युवा मंच के सदस्यों ने महासमेलन को सफल बनाने के लिए राजनगर एवं पोटका प्रखंड के विभिन्न गांवों में प्रचार प्रसार एवं आमंत्रण व जागरूकता अभियान चलाया।
ज्ञात हो कि आगामी 5 मार्च को सरायकेला जिले के चांडिल स्थित शीशमहल प्रांगण में यदुवंशी गोप समाज युवा मंच द्वारा विशाल माहसम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।जिसको सफल बनाने के लिए यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार गोप के नेतृत्व में झारखंड के सभी यदुवंशी समाज के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।ताकि यदुवंशी समाज की एकजुटता बनी रहे।इस महासमेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के सदस्यों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।इसी के निमित्त मंगलवार को राजनगर इकाई के सदस्यों ने प्रचार वाहन के साथ राजनगर प्रखंड के विभिन्न गांव में जागरूकता अभियान चलाया।बताया जा रहा है,इस महासमेलन को काफी भव्य और ऐतिहासिक रूप देने की तैयारी की जा रही है।और महासमेलन में यदुवंशी समाज के लोगों का हुजूम उमड़ने की उम्मीदें लगाई जा रही है।वहीं राजनगर एवं पोटका प्रखंड में युवा मंच के सदस्यों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
महासमेलन के प्रचार प्रसार में आस्तिक गोप, कर्णबीर गोप, बादल गोप, रविन्द्र गोप, कविंद्र गोप, अमृत गोप, मिहिर गोप, माना गोप, एवं समाज के कई सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

You missed