झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा आठवीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पहले दिन कुल 286 विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखी।
राजनगर : झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा आठवीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई है।जो आगामी
11 जुलाई को समाप्त होगी।सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार 3 जुलाई यानी रविवार को भी एक परीक्षा होगी।इस प्रकार पहली बार हो रहा है कि रविवार को बोर्ड की परीक्षा लिखी जाएगी।वहीं आठवीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन प्रखंड के एदल उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कुल 296 विद्यार्थियों को परीक्षा होनी है जिसमे 286 छात्र छात्राओं ने परीक्षा लिखी। और 10 विद्यार्थी अनुपस्तिथ थे।मंगलवार को मैथमेटिक्स की परीक्षा हुई।वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय एदल में कुल 14 शिक्षकों एवं एक सीआरपी बसंत कुमार महतो की देखरेख में परीक्षा ली गई।परीक्षा सुबह 9:45 से शुरू हुई जो 11:30 तक चली।
आज मैथमेटिक्स की परीक्षा हुई।
Related posts:
गुणवत्तापूर्ण प्रसव को लेकर टीम ने सदर अस्पताल का किया इंटरनल एसेसमेंट; एक्सटर्नल एसेसमेंट के बाद हो...
Ranchi : राज्य में बढ़ते अपराध से सीएम चिंतित ,कहां खुली छूट के बावजूद भी अपराध बढ़ रहे हैं ।बिना कि...
पाकुड़: विधायक ने 1 करोड़ 86 लाख 91 हजार प्राक्कलित राशि का बांसलाई नदी पर गार्डवाल निर्माण का अधारशील...
