Spread the love

एम.जी.एस काली पूजा कमेटी(सिजुलता) द्वारा मां काली की पूजा अर्चना संपन्न।भक्तों ने माँ से की शुख शान्ति की कामना।

Advertisements
Advertisements

राजनगर प्रखंड में क्षेत्र के कई स्थानों में माँ काली की पूजा की गई।वहीं बड़ा सिजुलता पंचायत क्षेत्र के नवोदय चौक में एम .जी .एस. (मिलन ग्राम समिति) द्वारा मां श्यामा काली की पूजा अर्चना सफलतापूर्वक संपन्न हुई ।बता दें कि रात्रि लगभग 10 बजे खोकरो नदी घाट से कलश लेकर नवोदय चौक मां काली पूजा स्थान पर कलश स्थापित कर पूजा अर्चना की। वहीं पुजारी श्री दुर्जेटी पहाड़ी और उनके सहयोगी गुनु दास के द्वारा काली मां पूजा अर्चना (चंडी पाठ) किया गया। पूजा अर्चना पूरी रात चली और मंगलवार की अहले सुबह (भोर 4:00 बजे) गाजे बाजे के साथ कलश विसर्जन किया गया।वहीं कमेटी के सचिव दुर्योधन महाकुड़ ने कहा : मंगलवार को सूर्यग्रहण होने जा रहा है।इसलिए प्रतिवर्ष की भांति होने वाले खीर खिड़की(भोग वितरण)इस वर्ष जल्दी होगा अथार्थ सूर्यग्रहण से पहले भोग वितरण भी सम्पन्न करना है।मंगलवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक भोग वितरण सम्पन्न करना है।वहीं काली पूजा के इस आयोजन को सफल बनाने में एम.जी.एस काली पूजा कमिटी के अध्यक्ष रविकांत गोप, सचिव दुर्योधन महाकुड़, कोषाध्यक्ष पवन महाकुड़, जयकुमार पाल,सत्यवान महाकुड़, हेमंत महाकुड़, अजय गोप,उत्तम गोप, दीपक गोवा ,शिवानंद तिवारी,अशोक पांडा, चंदन भगत, सरकार गोप,जयराम सरदार,महादेव गोप,राजेश महाकुड़, सहदेव बारीक,बासु गोप,बद्रीनाथ महाकुड़ आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

You missed