नागातुमुंग के सैकड़ों ग्रामीण बीडीओ से मिल कर पेयजल समस्या से निजात दिलाने ज्ञापन सौंपा।
राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :- तुमुंग पंचायत के नागातुमुंग भेलाई डीह टोला के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को प्रखंड कार्यलय राजनगर पहुँचे जहाँ प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिल कर उन्हें अपने गाँव की पेयजल संकट से अवगत कराया।और भेलाई डीह टोला में खराब पड़े नलकूप और सोलर मीनार अतिशीघ्र बनवाने की मांग की।साथ ही स्वच्छता एवं पेयजल विभाग द्वारा चल रहे हर घर नल जल योजना से लगाए जा रहे बोरिंग की जाँच की मांग की।वहीं ग्रामीणों ने भेलाई डीह क्रिकेट मैदान के समीप बोरिंग करवाने की मांग की।प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष बोरिंग करवाने वाले एजेंसियों और जलसहिया के अनियमिता की शिकायत भी की।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह ने ग्रामीणों को पेयजल संकट से जल्द निजात के लिए आश्वस्त किया।मौके पर ग्राम प्रधान नोगेन गोप ,सुनील गोप एवं कई संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरूष मौजूद थे।