Spread the love

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हेंसल में मैट्रिक, इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित।

Advertisements
Advertisements

राजनगर : बुघवार को शिशु मंदिर विद्यालय हेंसल के परिसर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्रओं के लिए प्रतिभा सम्मान सह पूर्व छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष माननीय नूनाराम माझी, संरक्षक विजय लाल मुख्य अतिथि के रूप में बड़ा सिजुलता पंचायत की मुखिया श्रीमती निर्मला सरदार एवं प्रधानाचार्य सुमन बेसरा के संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसा वातावरण का निर्माण करना जो सदाचार, संस्कार, इमानदार, कर्मठ और देशभक्त व्यक्तित्व के निर्माण हो सके। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा बच्चों को मिले। इस कार्यक्रम में दसवीं तथा पूर्व छात्र-छात्राऐं शामिल हुई।, मैट्रिक में संध्या कारवां, प्रिया दीक्षित, नमिता मुखि, पिंकी ज्योतिषी तथा इंटर में शिव शंकर टुडू, सिमन्तन गोप,सौरभ ज्योतिषि ,लक्ष्मी ज्योतिषि, शिल्पा मंडल, निकिता ज्योतिषी आदि शामिल थे। इन्हें अध्यक्ष मुख्य अतिथि संरक्षक एवं प्रधानाचार्य के द्वारा मेडल और कलम पेन से सम्मानित किया गया। विद्यालय के संरक्षक विजय लाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मंच संचालन आशुतोष गोप द्वारा हुआ। इस अवसर पर विशेष रूप से विद्यालय कि आचार्य श्री सुलेखा साहू , रीना महतो, पूजा साहू, श्रीमती चंचला महाली, आचार्य श्री चंदन साहु, श्री सुजीत ज्योतिषी, श्री बबलू महतो की सक्रिय भागीदारी रही। अंत में वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम समापन किया गया।

Advertisements

You missed