Spread the love

सरायकेला-खरसवां जिला बना अपराध जोन, पीछले कई माह में

आधे दर्जन हत्या की गुत्थी नही सुलझी……

आदित्यपुर, आर आई टी, गम्हरिया, काण्ड्रा के इलाकों में वर्षों से घूम रहे पुलिस पदाधिकारी

और पुलिसकर्मियों गिर सकता है स्थानांतरण का गाज……

आदित्यपुर (ए के मिश्रा): सरायकेला-खरसवॉं हमेशा से विवादों में रहा है । हलाकि पुलिसकर्मी एवं पदाधिकारीयों ने नक्सल प्रभावित ईलाकों में नक्सल को खदेड़ने में अहम भूमिका निभाई है । वही आज सभी बरीय पदाधिकारीयों की छक्के छुट रहे है आदित्यपुर गम्हरिया, आर आईटी, काण्ड्रा थाना क्षेत्र में बढते अपराध को लेकर ।

Advertisements

सरायकेला खरसावां जिले में पीछले तीन माह के अन्दर अपराध सर चढ़कर बोल रहा है, और मामले का उद्भेदन सवालों के घेरे में बना हुआ है। अकाश गोप के हत्यारें खुले आम घुमते रहे वही आज सरायकेला न्यायलय में आत्मसमर्पन किया, वही दुसरी ओर कन्हैया सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस कर्मियों की पसीने छूटे हुए हैं और उद्भेदन के कितने दूर कितने पास हैं ,यह सवाल मुंह बाए खड़ी हुई है । वही एक वरीय पदाधिकारी द्वारा वर्षों से आदित्यपुर थाना आर आईटी थाना गम्हरिया थाना और काड्रा थाना के बीच ही घूम रहे स्थानांतरण कराकर पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों की स्थानांतरण किए जाने की बातें कही जा रही है । पैसे-पैरवी के बल पर कुछ किलोमीटर की दूरी में ही एक थाना से दूसरे थाना में स्थानांतरण कराकर इर्द-गिर्द घूम रहे पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी कभी भी बदले जा सकते हैं……

Advertisements

You missed