Advertisements
Spread the love

रामनवमी के अवसर पर हेंसल में 27 से 29 तक होगा रामकथा का आयोजन।30 को सुंदर कांड ,कमेटी ने दी जानकारी।

राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :- राजनगर थाना क्षेत्र के हेंसल बाजार में स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में रविवार को बजरंगबली पूजा कमेटी की एक विशेष बैठक गोपाल सरकार की अध्यक्षता में की गई। जहां आगामी 30 मार्च को होने वाले रामनवमी के शुभ अवसर पर रामकथा का आयोजन किया गया है। वहीं बजरंगबली पूजा कमेटी के सचिव मनोज पटनायक ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष आगामी 27 मार्च से 31 रामनवमी पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। जिसमे हेंसल बजरंग बली मंदिर के समीप आगामी 27 से 29 मार्च संध्या 6:00बजे से राम कथा,30 मार्च को सुंदर कांड आयोजन किया गया है। जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध टीवी कलाकार सह राम कथा के कथावाचक श्री सुवल चंद्र दास के द्वारा राम कथा की प्रस्तुत की जाएगी।वहीं 31 मार्च को रामनवमी विजय जुलूस निकाला जाएगा।जिसको लेकर तैयारी की जा रही है।
वहीं बैठक में विनोद ज्योतिषी,आंनद साहू,जामिनि महाकुड़, अशोक मिस्त्री, भोलानाथ गोप,उज्ज्वल मोदक,कुबेर षाड़ंगी,निरंजन खंडायत,जोरासिंह साहू,डॉ.रजनी महाकुड़,सुधन्या ज्योतिषी, मानस साहू,पंकज ज्योतिषी, अंतो साहू,सुकरा खडंगा, टिकू खडंगा,अरुण बारीक,रवि कांत गोप,लालटू गोप,आदि उपस्थित थे।

You missed