राजनगर सीएचसी में काया कल्प अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।
राजनगर(रिपोर्ट – रवि कांत गोप) :-पिरामल स्वास्थ्य संस्था के तत्वावधान में बुधवार को राजनगर सीएचसी में एक दिवसीय कायाकल्प प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां प्रशिक्षक के रूप में पिरामल सहयोगी गांधी फेलो विनोद राठौर एवं प्रिंस तिवारी उपस्थित थे। जिन्होंने राजनगर सीएससी के सभी एएनएम को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु तरह-तरह के स्वास्थ्य टिप्स दिया। मौके पर राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर हिरणमय हेम्ब्रम, बीपीएम पंकज शर्मा,मुख्य रूप से उपस्थित थे।वहीं डॉ. हिरणमय हेम्ब्रम ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मरीजों के पहले से बेहतर सेवा देना है।जैसे मरीजों को स्वास्थ्य सेवा देते समय साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना,मरीजों का उपचार करते वक्त खुद भी किस प्रकार सुरक्षित रख सके जैसे मरीजों को सुई देते समय यदि अपने शरीर मे चुभ जाय ,तो क्या उपाय किया जाय,इसी प्रकार अन्य प्रकार की सावधनी एवं साफ सुरक्षित तरीके से मरीजो को बेहतर सेवा देना ये सब काया कल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी एएनएम को प्रशिक्षित किया जाता है।