Spread the love

राजनगर उपप्रमुख श्रीमती सुमना देवी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अचौक निरक्षण।
कहा : स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को सारी सुविधाएं मिले,और जो भी खामियां है,उसमे सुधार करें

राजनगर की नवनिर्वाचित प्रखंड उपप्रमुख श्रीमती सुमना देवी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया अचौक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत मरीजों से उनका हाल जाना,वहीं गर्भवती महिलाओं से भी मिली।और उनसे जानकारी ली कि भोजन व स्वास्थ्य संबंधित दवाइयां सही समय पर मिलती है कि नही।डॉक्टरों एवं नर्सो द्वारा उचित इलाज व देखरेख होता है कि नही ,इन सब बातों को जानने के बाद अस्पताल की साफ सफाई का निरक्षण किया।इसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उपप्रमुख ने कहा कि हमारा उद्देश्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाएं आमजन तक पहुँचे।चाहे वह स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं हो या अन्य किसी विभाग से।जनता को उनका हक अधिकार मिले। वहीं स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी तरह की कमियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए जो भी खामियां है। उस पर सुधार किया जाए ।ताकि मरीजों का उचित इलाज के साथ-साथ स्वास्थ संबंधित सारी सुविधाएं भी मिल सके। इसी दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से गर्भवती महिलाओं को जिस प्रकार उनके रखरखाव व भोजन की व्यवस्था दी गई है।उसी प्रकार अन्य बीमारीयों से पीड़ित मरीजों को भी समय समय से भोजन उपलब्ध कराने की मांग की है।चाहे उनके पास राशन कार्ड या बीपीएल हो या नही हो,अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से भोजन मिले, इसकी मांग की है। साथ ही साथ स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग की है।वहीं उपप्रमुख श्रीमती सुमना देवी ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया । कहा: पूरे प्रखंड क्षेत्र में सुधार लाना हमारा मुख्य उद्देश्य है।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य नारायण महतो, जीतराय हांसदा, लक्ष्मी काहार, संतरी महतो, कालीचरण टुडू,आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed