
तुमुंग पंचायत मुखिया प्रत्याशी शुशीला सोरेन का जनसंपर्क अभियान तेज। कहा : योग्य उम्मीदवार के रूप में हमेशा आपके साथ खड़ी रहूंगी। दोबारा मौका देने की अपील की
पंचायत चुनाव में जहां एक ओर प्रत्याशी चुनाव जीतने और अपने पक्ष में भारी मत प्राप्त करने के लिए लगातार जनसंपर्क कर रहे है।वहीं तुमुंग पंचायत की भूतपूर्व मुखिया सुशीला सोरेन भी इस चुनावी रणभूमि में विजय प्राप्त करने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर दी है।वहीं बुधवार अपने पंचायत क्षेत्र के बेल्डीह, अंतुसाई, भुइंयानाचना,चलियामा, उठुरडीह, केशरशोरा, आदि गांवों में डोर टू ड़ोर जनसंपर्क चलाते हुए, जनता से अपने पक्ष में 3no. बटन बल्लेबाज छाप पर मोहर लगाकर भारी से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।मुखिया प्रत्याशी शुशीला सोरेन जनसंपर्क में अपने मुखिया कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया और एक बार फिर मौका देखकर विजयी बनाने की अपील की।जनसंपर्क के जनता का भी उन्होंने भरपूर समर्थन मिलता दिख रहा है।उन्होंने कहा पिछले बार आपकी जो नारजगियां थी,इस बार सब दूर हो जाएगा,पंचायत स्तर के जो भी कार्य होंगे, जनता के साथ मिल कर विकास कार्य करूँगी,और पारदर्शिता के साथ।और पंचायत में शिक्षा,आवास,पेयजल, सड़क,सिंचाई आदि सभी योजनाओं को जनजन तक पहुचाना मेरा पहला उद्देश्य है।आप मुझे नही अपने आप को वोट दे।क्योंकि मेरी जीत ही आपकी जीत होगी।
