Spread the love

राजनगर के बागराईसाईं मे हुआ राज्य स्तरीय ऋण वितरण समारोह का आयोजन।
जेआरजीबी द्वारा 1015 जे एल जी के बीच 20.30करोड़ ऋण राशि का किया गया वितरण।

सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड अन्तर्गत बगराईसाई सहयोगी महिला समूह के तत्वावधान में राज्य स्तरीय संयुक्त देयता ऋण वितरण समारोह (Joint Liability Group /JLG) ऋण वितरण समारोह का आयोजन नाबार्ड और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के सहयोग से किया गया।
जहाँ नाबार्ड के सीजीएम विनोद कुमार बिष्ट, एस बी आई के सीजीएम मिहिर मिश्रा,एवं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष पीयूष भट्ट मुख्य रूप से उपस्थित हुए।तीनो मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान आदिवासी परंपरा के अनुसार प्राकृतिक हस्त निर्मित मुकुट पहना कर एवं बहुचर्चित सरायकेला छौ नृत्य की प्रस्तुति के साथ स्वागत सम्मान किया गया।वहीं सहयोगी महिला समूह की संरक्षक सह महिला शसक्तीकरण राष्ट्रपति से सम्मानित सुश्री चामी मुर्मू के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।एवं सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसी दौरान जया जे आर द्वारा 1015 जे एल जी के बीच 20.30 करोड़ ऋण राशि का वितरण किया गया।

ज्ञात हो नाबार्ड ने पूरे झारखंड में जेआरजीबी को 5000 जेएलजी के संवर्धन और वित्तपोषण को मंजूरी दिया है। आज के राज्य स्तरीय क्रेडिट कैंप में जेआरजीबी द्वारा 1015 जेएलजी के बीच रु 20.30 करोड़ कि ऋण राशि वितरित कि गई जिससे झारखण्ड प्रदेश कि विभिन्न जिलों के 4020 किसानों और कामगार कारीगर लाभान्वित होंगे।

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक विनोद कुमार बिष्ट ने बताया कि जेएलजी के माध्यम से सावधि ऋण पोषण से झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पूंजी निर्माण और उद्यमिता विकास को बढ़ावा मिलने की अपार संभावनाएं हैं।

एस बी आई के सीजीएम मिहिर मिश्रा ने नाबार्ड के सहयोग से जेआरजीबी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
वहीं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष पीयूष भट्ट ने वादा किया है कि जेआरजीबी ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के हेतु हर संभव प्रयास जारी रखेगा ।
इस आयोजन को सफल बनाने में बगराई साई के सहयोगी महिला समूह की संरक्षक सुश्री चामी मुर्मू, सचिव जवाहर लाल महतो, डीडीएम सिद्धार्थ शंकर एवं समस्त महिला समूह में कार्यरत पदाधिकारी, कर्मी एवं महिलाओं का सराहनीय योगदान रहा।

You missed