राजनगर में खड़ी बस के पीछे एक सवारी ऑटो ने मारी जोरदार टक्कर।चालक समेत पांच घायल।
राजनगर थाना के समीप मंगलवार की सुबह लगभग 10 :00बजे एक यात्री बस के पीछे तेज गति से आ रही पैसेंजर ऑटो ने जोरदार ठोकर मार दी।जिसमे ऑटो में सवार यात्री घायल हो गए।बताया जा रहा है प्रतिदिन की भांति यात्री बस थाना के समीप बस पड़ाव के पास पेशनज़र उतार रही थी।उसी दौरान बस के पीछे तेज रफ्तार से आ रही पैसेंजर टेम्पो(सीएनजी ओटो) ने ज़ोरदार ठोकर मार दी जिससे टेम्पो में बैठे चालक समेत पाँच लोग घायल हो गए।वहीं सभी घायलों को नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात बेहतर ईलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया ।वहीं पाँच घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।वहीं यात्री बस और टेम्पू को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है।कि टेम्पो में सवार यात्री जमशेदपुर परसुडीह के रहने वाले है।वे पश्चिम सिंहभूम के खूंटपनी एक चर्च में प्राथना सभा मे जा रहे थे।इसी दौरान राजनगर थाना के समीप टेम्पो तेज गति से अनियंत्रित होकर सीधे बस पड़ाव में खड़ी यात्री बस के पीछे ठोकर मार दी।वहीं टेम्पो के भी परखच्चे उड़ गए।
Related posts:
