Spread the love

राजनगर : मगरकेला ग्रामप्रधान पर लगे आरोपों का खंडन हेतु ग्रामीणों ने थाना में सौंपा ज्ञापन।

राजनगर : मगरकेला ग्राम प्रधान रामचन्द्र गोप के ऊपर दो परिवार के सदस्यों द्वारा बेबुनियाद आरोपों का खंडन करने मगरकेला के ग्रामीणों ने गुरुवार को थाना में एक ज्ञापन सौंपा,जिसमें ग्राम प्रधान पर लगाये गए सभी आरोपों को निराधार बताया गया है। वहीं ग्राम प्रधान भी ग्रामीणों संग थाने में ज्ञापन सौपने पहुँचे थे।इसी दौरान ग्राम प्रधान रामचंद्र गोप ने पत्रकारों को बताया कि छह माह पहले गांव के तालाब में मछली छोड़ने को लेकर गांव के दो परिवार को ग्रामीण स्तर में ग्राम सभा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था,जिसमे उन दो परिवारों को ग्रामसभा में हिस्सा लेने से वंचित किया गया था।परंतु तीन दिन पहले उक्त पक्ष गांव के कुछ लोगों को लेकर थाना में ग्रामप्रधान के खिलाफ कई बेबुनियाद आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान को हटाने का ज्ञापन सौंपा गया था।जिसके खंडन हेतु गुरुवार को ग्रामप्रधान के पक्ष के लोग थाना पहुँच प्रशासन से सम्बंध में उचित निर्णय लेकर गांव में शान्ति बहाल करने की अपील की है।

ग्राम प्रधान पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों इस प्रकार है:-
1)ग्राम प्रधान पर 25 परिवारों को सभी कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित करने का आरोप पूरी तरह निराधार व बेबुनियाद है।
2)ग्रामप्रधान द्वारा गाँव को दो भाग में विभाजित करने का आरोप बेबुनियाद है।
3)विधवा,वृद्धा पेंशन,पीएम आवास योजना से वंचित रखने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है।

Advertisements

You missed