ईचा डेम के विरोध में भोंदोडीह में ग्रामीणों ने मंत्री चम्पई सोरेन और हेमंत सोरेन का फूंका पुतला ।विपक्षी गणेश महाली ने किया समर्थन।
राजनगर : रविवार को झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन कुजू पंचायत ईचा गांव में दौरा हुआ ।जहां उन्होंने ईचा डेम के बारे में ग्रामीणों से वार्ता की।जिसमे कैनाल में पाईप लाइन से सप्लाई की बात कही,ताकि सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।लेकिन इसी कुजू पंचायत के भोंदोडीह के ग्रामीण इस बात से काफी उग्र हो गए।और सोमवार को ईचा डेम के विरोध में भोंदोडीह के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन एवं झारखंड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया।और कहा : जब झारखंड में बीजेपी की सरकार थी,तब मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा था,कि जे एम एम की सरकार बनते ही।ईचा डेम को रद्द कर दिया जाएगा।लेकिन अब जब जेएमएम की सरकार है।लेकिन अब तक इसे रद्द नही किया गया।और मंत्री ईचा गांव गांव में कहते फिर रहे है।कि डेम नही बनने देंगे।यानी अभी भी ग्रामीणों को केवल अस्वासन ही दिया जा रहा है।और डेम के नाम पर राजनीति की जा रही है।और कहा जा रहा है सिंचाई के लिए पाईप लाईन के जरिये कैनाल में पानी पहुँचेगा।ऐसे बयानों से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।और मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन कर रहे है।वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल भाजपा के एसटी मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष सह सरायकेला विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली ने भी ग्रामीणों का समर्थन करते हुए कहा : स्थानीय विधायक आदिवासी मूलवासी के नाम पर केवल राजनीति करते है।परन्तु उनके हित मे कोई कार्य नही किया है।बल्कि उन्हें दिग्भ्रमित कर रही है।लेकिन अब जनता उनकी हर राजनीति को जान चुकी है।जिसे जनता आने वाले 2024 के चुनाव में जवाब दे देगी।
Related posts:
