Spread the love

जन्माष्टमी के मौके पर हेंसल में धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा…

राजनगर:रविकान्त गोप 

राजनगर प्रखंड के हेंसल में श्री श्री सार्वजनिक जन्माष्ठमी पूजा कमेटी हेंसल के तत्वावधान में जमाष्टमी के मौके पर बुधवार की सुबह 108 कुँवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।वहीं व्रती गाँव के बड़ा तालाब से कलश में जल लेकर जगधात्री मंदिर होते हुए जन्माष्टमी पालकी मंडप तक पहुँची।

इस दौरान सार्वजनिक जन्माष्टमी पूजा कमेटी हेंसल के सचिव पवित्र ज्योतिषी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 108 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।और अर्धरात्रि में पूजा अर्चना की जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि जमाष्टमी के मौके पर आगामी 8 सितंबर को हेंसल में भव्य भगवात कथा का भी आयोजन किया गया है।जो 14 सितंबर तक चलेगी,उसके बाद पालकी यात्रा निकाली जायेगी।

You missed