Spread the love

राजनगर सीएचसी में टीबी मुक्त पंचायत पहल की विशेष बैठक सम्पन्न।
टीबी उन्मूलन हेतु पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका होगी अहम:डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम

राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :- राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में टीबी मुक्त पंचायत पहल को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की । बैठक में प्रखंड क्षेत्र को टीबी मुक्त कैसे बनाया जाए. इसको लेकर विचार विमर्श किया गया.डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2030 तक टीबी उन्मूलन बनाने का लक्ष्य दिया गया है. डॉ हेम्ब्रम ने कहा कि टीबी उन्मूलन बनाने के लिए सभी का सहयोग हो तो वर्ष 2025 तक में ही पुरे प्रखंड क्षेत्र को टीबी उन्मूलन बनाया जायेगा।उन्होंने कहा कि घर घर जाकर टीबी की खोज करने वाले को सहयोग करने की अपील की।
डॉ हेम्ब्रम ने कहा कि टीबी मरीज को नियमित दवाई खाने की आवश्यकता है।इसके साथ साथ पोषण आहार की भी जरूरत है।
इस अवसर पर बीपीएम पंकज कुमार, प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, उपप्रमुख सुमना देवी, जेएसएलपीएस के प्रखंड समन्वयक मेनुका महतो, मुखिया नमिता सोरेन, रजनी जारिका, मोटाय मेलगंडी, राजो टुडू, पानो मुर्मू, निमय सोरेन,रासमनी हांसदा, सुर्यमनी मार्डी, सुनीति मुर्मू आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed