Spread the love

तीन दिन से दर दर भटकते बच्चे को मिला समाजसेवी नीलकमल गोप का साथ।बच्चा पंहुचा अपने माता पिता के पास।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रोहित महतो ने नीलकमल गोप के इस पुनीत कार्य मो सराहा।

राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :- पश्चिम सिंहभूम से लापता 14 वर्षीय बालक शनिवार को पंहुचा गया हेंसल बाजार।जहाँ समाजसेवी नीलकमल गोप का मिला गया साथ। नीलकमल गोप ने बच्चे की मदद करते हुए,पहले खाना खिलाया, फिर नए कपड़े पहनाए फिर दूसरे दिन बालक को उसके माता पिता के हाथों सौंप कर मानवता का परिचय दिया।इस कार्य में उसे जिला बाल समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष रोहित महतो का भी साथ मिला।और रोहित महतो ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए लापता बच्चे को सुरक्षित माता पिता के पास पहुचाने का दायित्व निभाया।
बता दें कि राजनगर थाना क्षेत्र के हेंसल में पिछले दिनों एक 14 वर्षीय बालक अपने माता पिता से बिछड़ कर भटकते भटकते हेंसल पहुंच गया था।जिसे हेंसल बाजार स्तिथ श्री राम मेडिकल स्टोर के मालिक सह समाजसेवी नीलकमल गोप ने बच्चे की स्तिथि को देखकर पहले बच्चे को खाना खिलाया,फिर नए कपड़े पहनाए एवं रात को बच्चा कहाँ भटकता फिरेगा।इसलिए अपने साथ अपने घर ले जाकर उनकी बेहतर देखभाल की।और रविवार की सुबह हेंसल वापस लाकर उसके बिछड़े माता पिता से मिलवा कर मानवता का परिचय दिया।
बता दें कि कृष्णा तुबित नामक बालक माता पिता के डांट फटकार के डर से अपने घर से निकल गया था।जो पश्चिम सिंहभूम जिले के दोकाटा गांव से ट्रेन से सफर कर जमशेदपुर चला गया था।दो दिन जमशेदपुर की सड़कों पर भटकता रहा,भटकते भटकते जब हेंसल पहुचा तो समाजसेवी नीलकमल गोप की नजर बच्चे पर पड़ी,और उसे उसके माता पिता से मिलाने के प्रयास में लग गए।वहीं बाल कल्याण समिति जिलाध्यक्ष रोहित महतो को जानकारी दी गYई।रोहित महतो ने बच्चे को उसके बिछड़े माता पिता से मिलाने के प्रयास में जुट गए,अन्ततः बच्चे के माता पिता से संपर्क हो गया, और रविवार की 77सुबह लापता बच्चे को उसके माता पिता के हाथों सौंप दिया गया।⊃Y
वहीं रोहित महतो ने कहा :जिला में बाल गृह नही होने की वहज से परेशानी हो रही है।ऐसे मामलों में छोटे बालक या बालिका के लिए बाल गृह अति आवयक है।उन्होंने सरकार और प्रशासन से इस कमी को पूरा करने की मांग की है।ताकि ऐसे बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके

Advertisements

You missed