Spread the love

अगस्त माह का राशन नही मिलने पर डीलर संघ ने की बैठक।कार्डधारी परेशान।

राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप): – अगस्त माह का राशन नही मिलने पर शुक्रवार को राजनगर दुर्गा मंडप के समीप जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ के अध्यक्ष बासुदेव राऊत की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।जिसमे प्रखंड क्षेत्र के सभी राशन डीलर उपस्थित हुए।वहीं डीलर संघ के अध्यक्ष बासु राऊत ने बताया कि अगस्त माह का राशन डीलरों को अब तक नही मिला है।और कार्डधारी डीलरों पर सवाल उठा रहे है।वहीं उन्होंने बताया कि पोर्टल भी बंद कर दिया गया है।जिस कारण एलॉटमेंट का भी पता नही लग पा रहा है।वहीं उन्होंने सरकार और जिला आपूर्ति विभाग से अगस्त माह का राशन उपलब्ध कराने की मांग की है।वहीं गोदाम मैनेजर से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में कुल 100 डीलर को चावल वितरण करना है।यानी 6हजार किविन्ट का आबंटन करना है।परंतु अगस्त माह का राशन केवल 1500 किविन्ट मिल पाया है।वहीं एजीएम ने बताया अगस्त माह का राशन पूरा नही मिला है ।और जिला आपूर्ति पदाधिकारी का आदेश प्राप्त नही है।

Advertisements
Advertisements

You missed