Spread the love

केंदमुंडी एवं तुमुंग में जेबीकेएसएस की जन जन जागरण अभियान की पहली बैठक संपन्न। उत्साह के साथ दर्जनों ने जेबीकेएसएस का दामन थामा।

राजनगर(रिपोर्ट -रवि कांत गोप):- झारखंडी भाषा ख़ातियानी संघर्ष समिति के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जनजागरण अभियान की शुरुआत रविवार को केंदमुंडी एवं तुमुंग पंचायत से की गई।जिसकी अध्यक्षता जेबीकेएसएस पार्टी के प्रेम मार्डी ने की।जनजागरण बैठक के दौरान केंदमुंडी एवं तुमुंग पंचायत की दर्जनों महिला एवं पुरुषों ने उत्साह के साथ झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति पार्टी का दामन थामा।वहीं प्रेम मार्डी ने कहा :हर झारखंडी अपने हक अधिकार के लिए बड़े उत्साह के साथ जेबीकेएसएस पार्टी में शामिल हो रहे है।इस बार क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है।और 2024 के विधनसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा।जब जनता अपने हक अधिकार के लिए वोट करेंगे।
वहीं इस मौके पर प्रेम मार्डी,दुर्गा लाल मुर्मु,विधेस्वर महतो,प्रभांशु महतो,संजय,भोला,राकेश,संगीता, जोभा,मोनिका एवं अनिता महतो आदि उपस्थित थी।

Advertisements

You missed