हेंसल में बन रहे जलमीनार का बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण,कहा:उच्च गुणवत्ता और टिकाऊ होनी चाहिए जलमीनार।
राजनगर (रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :- प्रखंड क्षेत्र के हेंसल स्थित बड़ा बांध के बगल में बन रहे हर घर नल जल योजना के तहत सोलर जलमीनार का शुक्रवार को बीस सुत्री प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीमती शरदा देवी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में जलमीनार के लिए बनाया जा रहा पीलार, डीप बोरिंग को देखा. बीस सुत्री प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीमती शरदा देवी ने स्थल निरीक्षण के क्रम में ही जलमीनार बनाने वाले संवेदक से फोन के माध्यम से बात किया. इसके पश्चात पत्रकारों से बातें करते हुए कहा कि संवेदक के मुताबिक जलमीनार की ऊंचाई 12 मीटर एवं 16 हजार लीटर के टांकी बनायें जा रहें हैं. जिससे 100 से 120 घरों पर जलापूर्ति करना है. श्रीमती शरदा देवी ने बताया कि 16 हजार लीटर पानी का टांकी के मुताबिक पीलार छोटा दिखाई दे रहा है तथा जलमीनार 12 मीटर ऊंचाई में बनने से सभी घरों में पानी पहुंचने की संभावना कम लग रही है, क्योंकि हेंसल गांव आधा किलोमीटर दूर पर है तथा उपरी सतह पर है. बड़ा बांध के बगल में डीप बोरिंग किया है,जो नीचली सतह पर है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जलमीनार का पीलार मजबूत हो तथा जलमीनार की ऊंचाई 12 मीटर से अधिक होना चाहिए ताकि सभी घरों में पानी आसानी से पहुंच सके.इसके साथ साथ काम की गुणवत्ता भी होनी चाहिए.
निरीक्षण के क्रम में सुबोध गोप उपस्थित थे.