प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रक्षाबंधन उत्सव का अयोजन, बहनों ने भाइयों की कलाई पर सूत्र बांधकर लिया अपने सुरक्षा का वचन…
चांडिल (परमेश्वर साव ) : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत चांडिल डेम रोड स्थित प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारी के दीदियों ने उत्सव में सामिल होने पहुंचे अथितियों का भव्य रूप से सम्मान के साथ स्वागत किया गया। रक्षाबंधन उत्सव के कार्यक्रम में पहुंचे बीडीओ मनीष कुमार, सेवा ही संकल्प है के संस्थापक राकेश वर्मा, मारवाड़ी यूवा मंच चांडिल शाखा के अध्यक्ष संजय चौधरी, ग्राम प्रधान बोनू सिंह सरदार, एएसआई चांडिल जितेंद्र कुमार और जयप्रकाश सिंह, विश्वनाथ कालिंदी और हरी जलान समेत अन्य को ब्रह्माकुमारी के दीदियों ने रक्षा सूत्र बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया। रक्षाबंधन के पवित्र उत्सव में पहुंचे जमशेदपुर की अंजू दीदी ने रखी के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उस दौरान बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहनों का त्योहार है जो पुरे उत्साह के साथ प्रतिवर्ष बहनें अपनी भाईयों की कलाई में राखी बांधकर मिठाई खिलाकर अपनी सुरक्षा का वादा लेती है।
इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित बाल कलाकारों ने अपने नृत्य और संगीत से समा बांधते हुए सभी आगुंतको का मन मोह लिया। कार्यक्रम में आध्यात्मिक और कला का संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शिवकन्या दीदी, ममता बहन,पार्वती बहन, अंजना बहन, उषा रूंगटा, ललिता, वंदना सहित बड़ी संख्या में भाई बहने शामिल हुए।
