पाकुड़ (सुमित भगत) : शहर के पुराना सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक अस्पताल में सोमवार को सत्य सनातन संस्था के आह्रान पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री बमभोला उपाध्यय ने रक्तदान कर एक महिला की जान बचाया है। संस्था के सचिव चंदन प्रकाश ने कहा कि अमड़ापाड़ा प्रखंड के पुंडबाद निवासी सनीचर मोहाली के पत्नी सिमोती मोहाली को ऑपरेशन के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के पति ने रक्त उपलब्ध करने के लिए संस्था से संपर्क किया। संस्था ने रक्त के लिए अभाविप के नगर मंत्री बमभोला उपाध्यय को रक्त देने के लिए आग्रह किया गया। संस्था के अग्रह पर अभाविप के नगर मंत्री ने ब्लड बैंक अस्पताल पहुचकर अपना रक्तदान किया है। रक्त मिलने के बाद महिला के परिजनों ने संस्था के सदस्यों को दिल से धन्यवाद दिया है। मौके पर संस्था के पिंटू दास, सत्यम भगत, राजेश यादव, चंदन रक्षित सहित अन्य मौजूद थे।
Related posts:
