Spread the love

चांडिल अनुमंडल  क्षेत्र मे रामनवमी पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया…

चांडिल डेस्क (भूमिका शेखर)

Advertisements
Advertisements

चांडिल अनुमंडल  क्षेत्र मे रामनवमी पूजा धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विश्व हिन्दू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी की अगुवाई मे कदमडीह स्थित मठीया रोड हनुमान मंदिर मे पुजारी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर हनुमान पताका लहराया गया. हनुमान पताका लगाकर सभी राम भक्तों के द्वारा सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती कर सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया.

जय श्री राम एवं बजरंगबली के जयघोष से आसपास का वातावरण राममय हो गया. मंदिर परिसर को महावीर झंडा से सजाया गया और रामभक्ति के गीत बजाया गया. विहिप जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की अयोध्या मे प्रभु श्री राम के मंदिर स्थापना के बाद पहला रामनवमी उत्सव है इसको लेकर सनातन धर्मावलंबियों मे उत्साह चरम पर है.

चारो और उत्सव सा माहौल है और रामनवमी को लेकर पूरा चांडिल अनुमंडल भगवामय हो गया है. इस वर्ष का रामनवमी उत्सव एतिहासिक होगा. इस अवसर पर दिलीप सिंह, निखिल चौधरी, दिलीप नामता, बलराम सिंह, जगन्नाथ सिंह, चींकी नामता,सहित काफी संख्या मे रामभक्त उपस्थित थे

Advertisements

You missed