लाइफ सेविंग टेक्निक्स-वाटरस्पोर्ट्स (LST-WS)एंड पावर बोट हैंडलिंग-टिलर(PBH-T) के निःशुल्क प्रशिक्षण में ले हिस्सा …
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा राष्ट्रीय जलक्रीड़ा संस्थान, गोवा के सहयोग से झारखंड राज्य के जलाशयों /जलप्रपातों के निकट रहने वाले स्थानीय नाविकों एवं पर्यटन मित्रों हेतु दिनांक 16/06/2023 से खेलगांव, रांची/कांके, रांची/ पतरातू, रामगढ़ में लाइफ सेविंग वाटर स्पोर्ट्स एंड पावर बोट हैंडलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम लगभग एक माह का होगा जिसमें नए प्रशिक्षुओं के साथ-साथ लाइसेंस रीवेलिडेशन/रिन्यूअल कार्यक्रम भी किया जाएगा।
आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण तथ्य :
इच्छुक अभ्यर्थी विहित प्रपत्र में आवेदन पर्यटन निदेशालय, झारखंड रांची को उपलब्ध कराएंगे। यह पूर्णतः निःशुल्क प्रशिक्षण हैं। उक्त प्रशिक्षण के समाप्ती पर सफल उमीदवारों को लाइसेंस दिया जाएगा जिसकी वैधता 2 वर्ष की होगी। प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवारों का चयन प्राथमिकता के आधार पर झारखंड के जलाशयों के 5 से 10 की०मि० की दूरी पर रहने वाले स्थानीय नाविकों / पर्यटन मित्रों को पहले आए पहले पाएं के आधार पर किया जाएगा।
उम्मीदवार अपना आवेदन विहित प्रपत्र में भरकर तथा संबंधित लिफाफे के ऊपर Life Saving Techniques-Watersports(LST-WS) & Power Boat Handling-Tiller (PBH-T) Training अंकित कर पर्यटन निदेशालय झारखंड रांची को साधारण डाक/निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा अथवा हाथों-हाथ दिनांक 12/6/2023 तक उपलब्ध कराएंगे।
उम्मीदवारों के चयन हेतु शर्तें :-
उम्मीदवारों के लिए पूर्ण तैराकी अनिवार्य है (3 मिनट में 100 मीटर की तैराकी आवश्यक पात्रता शर्त हैं।) इसके बिना उम्मीदवार का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। उम्मीदवार के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होनी चाहिए तथा उसकी आयु दिनांक 31/03/2023 तक न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उम्मीदवारों के चयन में वरिय व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिससे वह भविष्य में अधिकतम आयु के प्रतिबंध से प्रभावित ना हो।