बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव हुआ सम्पन्न…
रामगढ़ ब्यूरो(इन्द्रजीत कुमार)
जिले के नईसराय स्थित शास्त्री नगर में
ओशोधारा ध्यान केन्द्र द्वारा आयोजित बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ।
आयोजन का शुभारंभ परम गुरु ओशो , भगवान गौतम बुद्ध एवं समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया की मनोहारी छवि के समक्ष स्थविर आचार्य उदित तथा आगत अतिथियों व ओशो साधकों के द्वारा दीप , धूप , गंध , पुष्पापर्ण एवं गुरुवंदना के साथ हुआ। ध्यान सत्र के क्रम में एक ओर जहां वाई ई आचार्य अशोक कुमार गुप्ता जी ने प्रार्थना ध्यान के द्वारा नव प्रेरितों को दिव्यानंद की अनुभूतियों से साक्षात्कार कराया गया। वहीं दूसरी ओर सिद्ध साधकों ने अनूठे आह्लाद का अनुभव किया।
गौतम बुद्ध के जीवन-चरित्र से जुड़े प्रेरक प्रसंगों का भी उन्होंने रसास्वादन कराया गया। अभिव्यक्तियों के क्रम मे नीरज पाठक , यशराज पाठक , सीताराम प्रसाद , चंदेश्वर प्रसाद , शिवशंकर साह सहित अन्य ने भी महात्मा बुद्ध पर अपने बहुमूल्य विचार आध्यात्मिक सभा में रखे। अपनी स्वर्णिम अभिव्यक्ति में आर के पांडेय ने ओज , ऊर्जा और आलोक की आभा से वातावरण को परिपूर्ण कर दिया। स्थविर आचार्य उदित जी ने गौतम बुद्ध के जीवनकाल से जुड़े अनछुए पहलुओं के साथ साथ उनके अष्टांगिक मार्ग की सुंदर , सरस औंर सार्थक व्याख्या से उपस्थित जनमानस को अभिभूत कर दिया। तनाव से मुक्ति , आनंद की प्राप्ति एवं आध्यात्मिक वैभव की उपलब्धि के धरातल पर आज का आयोजन पूर्णतया सफल रहा। आयोजन का संचालन पूर्वी भारत प्रदेश के ओशोधारा प्रेस मीडिया कोआर्डिनेटर स्वामी राज़ रामगढी ने किया गया।
उक्त मौके पर पारसनाथ प्रसाद , कैलाश चंद्र साह , कृष्णा विश्वकर्मा , माही पाठक , सुमन पाठक , निधि त्रिपाठी , विदुषी मानसाता एवं वैष्णवी मानसाता सहित अन्य ओशो साधक गण तथा श्रद्धालु जन उपस्थित थे।