खेलों में भी कैरियर बनाया जा सकता हैं डाॅ. बीरेंद्र चौधरी . . .
रामगढ़ (इन्द्रजीत)
राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए भुरकुंडा के दो खिलाड़ी अनिल दास एवं आशीष कुमार का चयन हुआ हैैं। इससे भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्रो में हर्ष का माहौल है। मार्शल आर्ट सितोरियू कराटे डो फेडरेशन आफ भुरकुंडा शाखा के कोच सह चयनित खिलाड़ियों के प्रशिक्षक कंचन दास ने बताया कि दोनो खिलाड़ी आगामी 10 व 11 जून को रजरप्पा के डीएवी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखायेंगी। दोनों खिलाड़ियों की सफलता पर रविवार को पतरातू एसडीपीओ डाॅ. बीरेंद्र कुमार चौधरी ने अपने पतरातू स्थित आवास में मेडल देकर सम्मानित करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उन्होंने कहा कि पढ़ाई की तरह खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन कर करियर बनाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि खेल व खिलाड़ियों के बढ़ावा देने के लिए हर सार्थक कदम उठाया जायेगा। एसडीपीओ श्री चैधरी ने कहा कि खेल-कूद जीवन का अभिन्न अंग होता है। इससे शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है यह हमें अनुशासन की भी सीख देता है। मौके पर प्रशिक्षक सेंसाई कंचन दास ने बताया कि दोनो चयनित छात्र 14 वर्षीय अनिल दास व और 16 वर्षीय आशीष कुमार ए ला एंगलाइज सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में अध्ययरत हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि अपनी बेहतर प्रदर्शन के बदौलत दोनो खिलाड़ी आगे चलकर राज्य व देश-विदेश में होने वाले प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर कोयलांचल भुरकुंडा का नाम रौशन करेंगे।