एकल विद्यालय अभियान ग्राम बरतुआ के बच्चों को समिति के माध्यम से मिला अंग वस्त्र…
रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार
एकल अभियान पतरातू संच के द्वारा ग्राम बरतुआ के एकल विद्यालय में पढ़ने वाले 30 बच्चो एवं अन्य 35 बच्चों को संच प्रमुख नागेश्वर महतो संच समिति सचिव किशोर कुमार महतो एवं संच समिति के सक्रिय सदस्य कटिया पंचायत के उप मुखिया नंदकिशोर महतो ने बच्चों को वस्त्र बांटा गया। विद्यालय में पहुंचते ही बच्चों में बहुत ही उत्साहवर्धक देखने को मिला सभी अतिथियों को बच्चो ने चरण स्पर्श किया संच समिति सचिव किशोर कुमार महतो बोले की यही मेरा एकल अभियान का पहचान है पढ़ाई तो सभी विद्यालय में होता है पर संस्कार की पढ़ाई एकल विद्यालय में दिया जाता है इस।
कार्यक्रम को विधिवत ओमकार, गायत्री मंत्र,सरस्वती वंदना, हनुमान चालीसा बच्चों के द्वारा किया गया तत्पश्चात संच समिति एवं ग्राम समिति सभी बच्चों को कपड़ा दिया गया एकल विद्यालय के आचार्य ललिता देवी बोली की इस तरह अतिथियों के आने से हम सबों आचार्य का गुणवत्ता में परिवर्तन होता है और आचार्य बोली इस कार्यक्रम से बरतुआ गांव के ग्रामीण सभी बहुत खुश हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश महतो वार्ड सदस्य रविता देवी सुमित्रा देवी मुन्नी देवी मीना देवी उर्मिला देवी बंटी कुमार आर्यन कुमार इत्यादि मुख रूप से उपस्थित थे