Spread the love

एकल विद्यालय अभियान ग्राम बरतुआ के बच्चों को समिति के माध्यम से मिला अंग वस्त्र…

रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार

Advertisements
Advertisements

एकल अभियान पतरातू संच के द्वारा ग्राम बरतुआ के एकल विद्यालय में पढ़ने वाले 30 बच्चो एवं अन्य 35 बच्चों को संच प्रमुख नागेश्वर महतो संच समिति सचिव किशोर कुमार महतो एवं संच समिति के सक्रिय सदस्य कटिया पंचायत के उप मुखिया नंदकिशोर महतो ने बच्चों को वस्त्र बांटा गया। विद्यालय में पहुंचते ही बच्चों में बहुत ही उत्साहवर्धक देखने को मिला सभी अतिथियों को बच्चो ने चरण स्पर्श किया संच समिति सचिव किशोर कुमार महतो बोले की यही मेरा एकल अभियान का पहचान है पढ़ाई तो सभी विद्यालय में होता है पर संस्कार की पढ़ाई एकल विद्यालय में दिया जाता है इस।

कार्यक्रम को विधिवत ओमकार, गायत्री मंत्र,सरस्वती वंदना, हनुमान चालीसा बच्चों के द्वारा किया गया तत्पश्चात संच समिति एवं ग्राम समिति सभी बच्चों को कपड़ा दिया गया एकल विद्यालय के आचार्य ललिता देवी बोली की इस तरह अतिथियों के आने से हम सबों आचार्य का गुणवत्ता में परिवर्तन होता है और आचार्य बोली इस कार्यक्रम से बरतुआ गांव के ग्रामीण सभी बहुत खुश हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश महतो वार्ड सदस्य रविता देवी सुमित्रा देवी मुन्नी देवी मीना देवी उर्मिला देवी बंटी कुमार आर्यन कुमार इत्यादि मुख रूप से उपस्थित थे

Advertisements

You missed