Spread the love

वैन्कटेश आयरन फैक्ट्री लपंगा के सौजन्य से राष्ट्रीय सेवा मंच ने गरीबों को कराया भोजन  . . .

रामगढ़  (इन्द्रजीत)

वैन्कटेश आयरन फैक्ट्री लपंगा के सहयोग से समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय सेवा मंच ने प्रत्येक सप्ताह की भांति साप्ताहिक बाजार भुरकुंडा में दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से दातुल-पत्तल बेचने आये गरीबों को भोजन कराया गया। इसी दौरान मंच के संस्थापक जगतार सिंह, अध्यक्ष डब्लू सिंह, प्रो. रामानुज सिंह, उमाशंकर जयसवाल व शिक्षक भूपेन्द्र वर्णवाल उर्फ रिंकु ने दर्जनों गरीब महिला-पुरूष व बच्चों के बीच पुड़ी-सब्जी, लड्डू व ठंडे शरबत का वितरण किया गया। डब्लू सिंह ने बताया कि वैन्कटेश आयरन फैक्ट्री लपंगा के सहयोग से पिछले 7 सप्ताह से भोजन वितरण कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वैन्कटेश आयरन फैक्ट्री ने मंच के माध्यम से दो माह तक गरीबों को भोजन कराने का बीड़ा उठाया है जो कि काफी सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि मंच का उद्देश्य ही गरीब-जरूरतमंदों की सेवा है। सबों के सहयोग से पिछले सात वर्षों से मंच द्वारा गरीबों को भोजन कराया जाता रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। ऐसे नेक व सामाजिक कार्यों में सबों को तन-मन-धन से सहयोग करने की भी अपील की गई। मंच के लोगों ने वैन्कटेश आयरन फैक्ट्री के कमल केडिया एवं अंकित केडिया के इस नेक कार्य के लिए आभार भी प्रकट किया गया। उक्त मौके पर सुकरा करमाली, ललन राम, रेणुका देवी, लालू उरांव, राजेश वर्णवाल, विकास श्रीवास्तव, राकेश शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।

Advertisements

You missed