कांग्रेस नेता हुई शिष्टाचार भेंट मुलाकात औंर स्वागत…
रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जिला कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल नव पदस्थापित उपायुक्त पदाधिकारी चन्दन कुमार से शिष्टाचार भेंट मुलाकात हुई। इसी दौरान मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपायुक्त पदाधिकारी चन्दन कुमार का स्वागत किया गया। सभी के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला।
इसके बाद विभिन्न विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई। रामगढ़ जिले के उपायुक्त पदाधिकारी चन्दन कुमार द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन किया गया कि हर विकास के योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर ससमय पूर्ण किया जाएगा।
उक्त मौके पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो,जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा, जिला प्रवक्ता मुकेश यादव तथा जिला महासचिव संजय साहू इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
