Spread the love

पर्यावरण प्रदूषण को रोकने और स्वास्थ्य के लिए भी साइकिल चलाना है फायदेमंद सुधीर…

रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार

Advertisements
Advertisements

दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश के नेतृत्व में स्विच ऑन फाउंडेशन और के आर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में राइडिंग फॉर क्लाइमेट एक्शन कार्यक्रम का आयोजन मनोहर कोचिंग सेंटर के बच्चों के साथ किया गया। जिसमें काफ़ी मात्रा में युवा व बच्चे शामिल रहे और साइकिल रैली निकाली गई। सुधीर मंगलेश ने कहा कि यह संस्था विशेष पर्यावरण प्रदूषण न करने को लेकर विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान निरंतर करते रहती है। यह कार्यक्रम पर्यावरण प्रदूषण कम करने के लिए और जितना संभव हो सके मोटोसाइकिल की जगह साइकिल का उपयोग करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। क्योंकि साइकिल का प्रयोग करने से वायु प्रदूषण भी नही होता और एक तरह से व्ययाम भी हो जाता हैं।

साइकिल एक सुलभ यातायात का सशक्त माध्यम है। इसके व्यवहार से पर्यावरण संवारेगा सड़क दुर्घटनाएं कम होगी तथा स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आर्थिक बचत होगी एवं प्राकृतिक संसाधन का संरक्षण भी संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, साइकिल चलाने से रोग प्रतिरोधक प्रणाली अच्छी तो होती हैं। रोग प्रतिरोधक कोशिकाएं भी सक्रिय हो जाती हैं। जिससे बीमारी का खतरा कम हो जाता है. साथ ही साइकिल चलाने से दिमाग 15 से 20 फीसदी अधिक सक्रिय होता हैं। मौके पर के आर फाउंडेशन के सचिव अमित कुमार, मनोहर कुमार, सिकेन्द्र पटेल, ललन कुमार, बिंदु कुमार, रुकेश कुमार, अरुण कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You missed