Spread the love

दानीनगर पुलिस अवैध कीटनाशक किया बरामद पुलिस मिली सफलता नकली कीटनाशक दवा हुआ भंडाफोड़…

रामगढ ब्यूरो : इन्द्रजीत कुमार

Advertisements

जिले के पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में प्रेंस कांफ्रेंस आयोजित किया गया। उक्त प्रेंस कांफ्रेंस में बीरेंद्र चौधरी ने पत्रकारों के सवाल जवाब देते हुए।  बीरेंद्र चौधरी ने कहा कि बायर्स साइंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारी तथा हमलोग ने मिलकर छापेमारी की गई। यह छापेमारी आकस्मिक की गई। नकली कीटनाशक दवा कंपनी का भंडाफोड़ किया गया।

बायर्स साइंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड महाराष्ट्र  के प्रतिनिधि द्वारा सूचना दी गई कि मोहम्मद हाशिम पिता मोहम्मद रमजान पता लफंगा बस्ती, थाना पतरातू (भदानीनगर ओपी थाना) जिला रामगढ़ रहने वाले हैं। अवैध रूप से इनके कंपनी के नाम का नकली कीटनाशक दवाई का पैकेट बनाकर कई दिनों से लगातार बेचा जा रहा हैं। उक्त संबंध में वरिय पुलिस पदाधिकारी को सूचित किया गया। उनके निर्देशानुसार छापामारी दल का गठन की गई।

उक्त कंपनी के प्रतिनिधि एवं छापेमारी दल के सहयोग से मोहम्मद आसिफ के छापेमारी की गई। मोहम्मद हाशिम घर से सटे इनके किराना दुकान में अधिक मात्रा में बायर्स साइंस कॉरपोरेशन लिमिटेड महाराष्ट्र प्रदेश कंपनी की नकली नोट बरामद की गई।नकली कीटनाशक की खाली पैकेट एवं पैकेट को सेंड करने वाली मशीन एवं वजन करने वाली मशीन बरामद की गई। सभी सामानों को विधिवत जप्त किया गया।

मोहम्मद हशीम पिता रमजान इसी जिले के रहने वाले हैं। उक्त कंपनी के नकली कीटनाशक के पैकेट को बनाने एवं बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बायर्स कंपनी का नकली कीटनाशक भरा हुआ। नकली पैकेट 5475 पीस, नकली खाली पैकेट 4800 पीस, पैकिंग मशीन एक पीस, वजन करने का मशीन एक पीस, नकली कीटनाशक पाउडर 18 किलोग्राम समान जप्त किया गया। उक्त मौके पर पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीरेंद्र चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक राजदीप कुमार प्रभारी भदानीनगर ओपी थाना नूतन आशीष तिर्की, संजय कुमार सिंह तथा साहस दल बल का अहम योगदान रहा।

Advertisements

You missed