उपायुक्त ने मिनी वाटर एटीएम किया उद्घाटन…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
रामगढ़ द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर, रामगढ़ में लगाए गए। मिनी वाटर एटीएम को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने उद्घाटन किया। इसी दौरान उपायुक्त ने मिनी वाटर एटीएम की विशेषताओं की जानकारी लेने के उपरांत वाटर एटीएम का सफल संचालन कर जिलेवासियों को इससे लाभान्वित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मालूम हो कि व्यवहार न्यायालय परिसर में मिनी वाटर एटीएम लगाए जाने के उपरांत आम जनों को 3 रु में 500 मिलीलीटर, 5 रुपये में 1 लीटर तथा 7 रुपये में 2 लीटर की दर से पेयजल उपलब्ध होगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी मो जावेद हुसैन, नगर प्रबंधक नगर परिषद, रामगढ़ प्रीतम कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
