जिला उपायुक्त ने किया पतरातू प्रखंड का दौरा, डीएमएफटी के तहत बने पुलों का किया निरीक्षण
कल्याण गुरुकुल का किया निरीक्षण…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड क्षेत्र दौरा किया गया। इसी दौरान उन्होंने डीएमएफटी के तहत निर्माणाधीन पुलों एवं कल्याण गुरुकुल का निरीक्षण किया गया। डीएमएफटी के तहत जिले के पतरातू प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत टोकीसूद क्षेत्र में मगरदहा नदी एवं बीचा छेत्र के एतीयातु में दादुल घाट पर बने पुल का निरीक्षण कर उपायुक्त ने अधिकारियों से पुल के माध्यम से आम जनों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली इस दौरान उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने निर्धारित क्षमता के अनुरूप ही वाहनों का संचालन पुल पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इसी दौरे के क्रम में कल्याण गुरुकुल का निरीक्षण कर उपायुक्त ने गुरुकुल के माध्यम से युवतियों/महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गई। इसी दौरान संचालक द्वारा उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा को जानकारी दी गई कि कल्याण गुरुकुल के माध्यम से युवतियों/महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देने के उपरांत उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता हैं। इसी संबंध में उपायुक्त पदाधिकारी ने ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित युवतियों/महिलाओं को प्रशिक्षण के उपरांत उनके क्षेत्र में ही रोजगार उपलब्ध कराने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने कल्याण गुरुकुल में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए। केंद्र के सुचारू रूप से संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी दौरान कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू, अंचल अधिकारी पतरातू, डीएमएफटी टीम के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।
Related posts:
