Spread the love

जय श्री राम सहित अन्य आराध्य देवी-देवताओं के जयकारों से गूंजा कोयलांचल…

रामभक्तों ने भुरकुंडा में निकला भव्य मंगला जुलूस, अस्त्र-शस्त्र के साथ हैरत अंगेज करतब ने मोहा मन…

रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार) जिले के भुरकुंडा,भदानीनगर एवं बांसल क्षेत्र में सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को रामभक्तों द्वारा भव्य मंगला जुलूस निकाला गया। इसमें सैंकड़ों महिला-पुरूष महावीरी पताकों के साथ ढ़ोल-नगाड़ों के बीच नाचते गाते शामिल हुए। इस दौरान जय-जय श्री राम आदि भक्ति जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। इधर बजरंग दल के शंकर यादव के नेतृत्व में भुरकुंडा रामनवमी मैदान से रामभक्तों ने विशाल मंगला जुलूस निकाला गया। जुलूस बिरसा चैक, जनता टाॅकीज, भुरकुंडा बाजार आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए। भुरकुंडा थाना चैक पहुंचा। यहां रामभक्तों ने एकजुटता का परिचय देते हुए।

Advertisements
Advertisements

अस्त्र-शस्त्र का हैरत अंगेज प्रदर्शन कर जय श्री राम, जय हनुमान आदि भक्ति जयकारे लगाते दिखें। भक्तों को आराध्य देवी-देवताओं के उद्घोषो से पूरा भुरकुंडा गूंजायमान होता रहा। इधर जुलूस में शामिल राम भक्तों के लिए समाजसेवी संस्था जी-16 द्वारा बोतल पानी का वितरण किया गया। वहीं मेन रोड गुरुद्वारा में नव युवक संघ ऊपर धौड़ा के रोबिन मुखर्जी द्वारा भक्तों के लिए ठंडे पानी व गुड़-चना की व्यवस्था की गई थी। अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा जूलूस में शामिल लोगों के बीच ठंडे शरबत का भी वितरण किया गया। विधि-व्यवस्था बनाए रखने में भुरकुंडा ओपी प्रभारी अमित कुमार, बांसल थाना प्रभारी अमर शुक्ला, भदानीनगर ओपी प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल सशस्त्र बल के साथ मुस्तैदी से तैनात रहे।

उक्त मौके पर पतरातू प्रखंड के उपप्रमुख बबीता पांडेय, क्षेत्र की समाजसेवी निशि पांडेय, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बडकागांव विधानसभा प्रभारी रौशन लाल चौधरी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, आजसू जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी, अनामिका श्रीवास्तव, योगेश दांगी, जगतार सिंह, विश्वरंजन सिन्हा, नितेश ओझा, बीनू शर्मा, दीपक मिश्रा, सुनील साव, राकेश सिन्हा, प्रह्लाद पांडेय, सतीश मोहन मिश्रा, पवन श्रीवास्तव, अशोक सोनी, राजेंद्र मुंडा, अजय पासवान, व्यास पांडेय, शंकर विश्वकर्मा, सुभाष मिश्रा, राकेश सिंह, दुर्गा वाहिनी की अनामिका श्रीवास्तव, कीर्ति गौरव, अंजू ठाकुर, मोनी वर्मा, नैना कुमारी, नीतू कुमारी, मुस्कान कुमारी, सलील मोहन सिन्हा, शिवा सहित दर्जनों रामभक्त ढोल-नगाड़ों के बीच नाचते-गाते महावीरी पताकों के साथ शामिल हुए।

Advertisements

You missed