वार्ड 07 की समस्याओं से अवगत हुए धनंजय, सुनी ग्रामीणों की समस्या…
रामगढ़ इन्द्रजीत कुमार
रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के वार्ड सात में व्याप्त जनसमस्याओं के संबंध में ग्रामीणों ने पोचरा में बैठक रखी गई। बैठक में ग्रामीणों ने आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस को क्षेत्र में नाली-सड़क नही रहने व नियमित साफ सफाई नही होने के कारण के कारण लोगो को हो रही समस्याओं से अवगत कराया गया।
ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद धनंजय कुमार पुटूस ने जल्द ही इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मुलाकात कर इन समस्याओं के निदान कराने का आश्वासन दिया। उक्त मौके पर दिनेश प्रसाद,शुशील प्रसाद,अमन कुमार,सुरेंद्र प्रसाद, सूरज सोनी,रमेश प्रसाद,शेखर कुमार,चन्द्रिका प्रसाद,अनिल टोप्पो एवं सुरज करमाली इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
