Spread the love

नेताओ,पदाधिकारियों के निजी वाहनों से बोर्ड उतरवाने के लिए धनंजय ने शुरू की मुहिम..

रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार)  राजनीतिक दल के नेताओ व कई सरकारी पदाधिकारियों के द्वारा निजी वाहनों पर अपने पद का बोर्ड लगा कर घूमते देखा जा सकता है। जबकि सरकार द्वारा अधिकृत लोग ही वाहनों पर बोर्ड लगा कर चल सकते है। आर.बी.एस.एस. के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने गंभीरता से लिया है, और राजनीतिक दल के नेताओ व सरकारी पदाधिकारियों के निजी वाहनों पर पद, पोस्ट का गैरकानूनी तरीके से लगाए गए बोर्ड/नेम प्लेट को उतरवाने के लिए रामगढ़ डीसी व एसपी को आवेदन देकर कार्यवाई करने की मांग की है। रामगढ़ के डीसी व एसपी को दिए गए आवेदन में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि रामगढ़ जिले में नियमों की अवहेलना कर कई राजनीतिक दल के लोगो के निजी वाहनों व कई सरकारी वाहनों में नेम प्लेट लगाया जा रहा है।

साथ ही कई सरकारी अधिकारी भी निर्धारित रंगों का नेमप्लेट नहीं लगा रहे हैं। जो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी नेम प्लेट लगाने के हकदार नहीं है वह भी नेम प्लेट लगा रहे हैं। सरकार ने लाल हरा वनीला नेम प्लेट लगाने के लिए विभिन्न स्तर के अधिकारियों विधायक सांसद तथा न्यायिक सेवा वाह आयोग के पदाधिकारियों को अधिकृत किया है। निजी वाहनों पर कई राजनीतिक दल के लोग भी गैर कानूनी ढंग से आम लोगों में वीआईपी कल्चर और रौब दिखाने की मंशा से अपने वाहनों पर अपने पद/पोस्ट का नेम प्लेट लगाकर चल रहे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व हीं इस संबंध में चल रहे वाद में माननीय उच्च न्यायालय पर टिप्पणी की गई।अविलंब राजनीतिक दल के नेताओ व सरकारी पदाधिकारियों के द्वारा अपने वाहनों पर पद/पोस्ट का ग़ैरकानूनी तरीके से लगाए गए नेमप्लेट,बोर्ड को उतरवाया जाए।

Advertisements

You missed