Spread the love

विद्यालयों के आसपास तंबाकू पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध जिला शिक्षा अधीक्षक ने चलाया जांच अभियान…

रामगढ़:इन्दजीत कुमार

Advertisements
Advertisements

जिला अंतर्गत विद्यालयों के 100 यार्ड की परिधि में तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध सुनिश्चित करने के मद्देनजर उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार द्वारा रामगढ़ शहर अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के आसपास की दुकानों में तंबाकू पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध औचक जांच अभियान चलाया गया।

जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा रामगढ़ शहर अंतर्गत राधा गोविंद पब्लिक स्कूल, गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़, छावनी मध्य विद्यालय सुभाष चौक एवं उच्च विद्यालय कोइरीटोला के समीप जांच अभियान के दौरान बड़ी संख्या में दुकानों से तंबाकू पदार्थ यथा सिगरेट, गुटखा, पान मसाला आदि जब्त किया गया।

जिसके उपरांत जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा दुकानदारों को आगे से ऐसा न करने की कड़ी चेतावनी देते हुए कोटपा अधिनियम के तहत चालान वसूला गया। जिला शिक्षा अधीक्षक के नेतृत्व में जब्त किए गए तंबाकू पदार्थों को विधिवत रूप से नष्ट कर दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में उनके द्वारा यह जांच अभियान चलाया गया। आने वाले समय में योजनाबद्ध तरीके से इस दिशा में कार्य किया जाएगा।

Advertisements

You missed