Spread the love

अभियंताओं ने केंद्रीय योजनाओं को जमीन पर नहीं उतारना चाहती हैं महेंद्र कुमार महतो…

रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार

Advertisements
Advertisements

जिले के पतरातू अंचल के स्थाई निवासी सह भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य महेंद्र कुमार महतो ने कहा कि झारखंड प्रदेश वर्तमान हमेंत सरकार के दबाव पर जिले के अभियंताओं ने केंद्रीय योजनाओं को जमीन पर नहीं उतारना चाहती हैं। मालूम हो कि रामगढ़ जिले में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के अनुशंसा पर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 50 करोड़ की लागत से 70 किलोमीटर ग्रामीण पाथों का निर्माण के लिए सारी विभागीय एवं सभी तरह के कागजी कार्यवाही की गई।

विगत कई महीने पहले हो गई। इसके बावजूद भी रामगढ़ जिले के अभियन्ता ने इन पथों के निर्माण के लिए ठेकेदारों को कार्य आदेश जारी नहीं कर रहे हैं। सिर्फ कार्य आदेश के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं। हमेंत सरकार यह जानती हैं कि इन पथों के निर्माण होने से भाजपा के वरिष्ठ नेता सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के पक्ष में एक बहुत ही बड़ा जनता का जनादेश एवं जनता-जनार्दन के बीच में संदेश जाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव में इसका लाभ सासंद जयंत सिन्हा को मिल जाएगा।

इन पथों के निर्माण होने से लगभग एक लाख लोगों का सीधा आगमन का लाभ मिलेगा। हमेंत सरकार के निर्देशों पर इन अभियंताओं ने इन योजनाओं को जनवरी-फरवरी तक लटकाना चाहती हैं ताकि फरवरी में लोकसभा चुनाव का घोषणा हो जाएगा। उसके बाद राज्य में चुनाव आचार संहिता लग जाएगा। सरकार चाहती हैं कि केंद्रीय योजनाओं को जमीन पर न उतर जाए। मैं इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह एवं ग्रामीण कार्य विभाग सचिव अजय कुमार सिंह से इस विज्ञप्ति के माध्यम से मांग करता हूं कि इस विषय पर जांच किया जाए।

दोषी अभियंताओं पर उचित कार्रवाई किया जाए। ग्रामीण पाथों की पुर्ण रुप से सूचीबद्ध की गई। क्रमांक (01) गोला प्रखंड के अंतर्गत कुस्तेगढा से सूत्री पथ निर्माण 5.50 किलो मीटर लागत 4 करोड़ रुपये-पैसे (02) हप्पु ( दशरथ चौक) से बांदा पथ निर्माण 7.30 किलो मीटर लागत 6:30 करोड़ रूपये पैसे ( 03) जोबिया से रजरप्पा मंदिर से होसापोडा पथ निर्माण लंबाई 7.30 किलोमीटर लागत 6 करोड़ 52 लाख रुपए पैसे (04)मांडू प्रखंड के अंतर्गत एनएच 33 पोचरा से सुगिया पथ निर्माण लंबाई 7.6 किलोमीटर लागत 6 करोड़ 9 लाख रुपय (05) हीरक रोड से छोटकी चुम्बा भाया कंजगी बुमरी तक पथ निर्माण लंबाई 11.5 किलोमीटर लागत 6 करोड़ 65 लाख रुपया ( 6 )पतरातू प्रखंड के अंतर्गत रशियन हॉस्टल पतरातू से साहिटॉड होते हुए ग्राम टेरपा मध्य विद्यालय तक पथ निर्माण लंबाई लगभग 6 किलोमीटर लागत लगभग 5 करोड़ (07) डुडगी से सॉकी भाया महसमोहना कडरू बारीडीह पथ निर्माण लंबाई लगभग 9 किलोमीटर लागत 6 करोड़ 82 लाख से पथ निमार्ण ( 08) लबगा से रसदा जयनगर होते हुए सौन्दा बस्ती तक पथ निर्माण लंबाई लगभग 8 किलोमीटर लागत 4 करोड़ 60 लाख रुपया (09) रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत टी O7 से लेकर बोयांग तक पथ निर्माण लंबाई 5.5 तक लागत 04 करोड़ रूपया-पैसा लागत बनाई जाएगी। लेकिन अधुरी सड़क हैं।

Advertisements

You missed