Spread the love

गांजा तस्कर हुआ गिरफ्तार बरामद किया 13.5 किलो  . . .

  • रामगढ़ :  इन्द्रजीत 

जिले के पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में आस्कमिक दो दुकानों एवं घरों में छापेमारी की गई। इसके बाद गांजा तस्करी करने वाले तस्कारों के बीच हड़कंप मच गया। विगत सोमवार को देर संध्याकालीन के समय छापेमारी की गई। विरेन्द्र कुमार चौधरी ने प्रेंस कांफ्रेंस आयोजित किया गया। इसी प्रेंस कांफ्रेंस में
विरेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधबाजार रिभर साइड भुरकुंडा में गणेश पाण्डेय, अन्य किराना दुकान एवं कुछ लोगों के घरों में चोरी चुपके गांजा बिक्री की जा रही हैं। इसी सूचना के सत्यापन
एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित कराते हुए। पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। जिसमें दोनों दुकान एवं घरों से कुल मिलाकर 13.5 किलो गांजा, तराजू एवं बटखारा, वज़न करने वाले इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद किया गया। उक्त संबंध में भुरकुंडा ओपी थाना में कांड दर्ज की गई। जिसमें गणेश पाण्डेय चीफ हाउस रिभर साइड से गिरफ्तार किया गया। अन्य गिरफ्तार के लिए छापामारी जारी हैं। उक्त मौके पर पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार चौधरी, अमित कुमार भुरकुंडा ओपी थाना प्रभारी, मयंक प्रसाद भुरकुंडा ओपी थाना,अक्षय कुमार, कुन्दन कुमार एवं सहस्त्र दल बल छापेमारी योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed