अज्ञातवास से लौटेंगे भगवान,कैथा रथयात्रा 20 को, रथयात्रा महोत्सव को लेकर समिति के द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
कैथा रथयात्रा महोत्सव को लेकर आयोजन समिति के द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है। गौरतलब हो कि विधिनुसार भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के अस्वस्थ होने पर उन्हें गद्दी से उतार कर पवित्र स्थान कराया जाता है। भगवान पंद्रह दिनों तक अज्ञातवास में रहते हैं और आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष द्वितीया को रथारुढ को मुख्य मंदिर पहुंचते हैं। रथयात्रा को लेकर आयोजन समिति अध्यक्ष देवधारी महतो ने कहा कि आयोजन सबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
क्षेत्र में मेला को लेकर उत्साह है लोग तैयारी में जुटे हैं। वहीं सचिव राजेश महतो ने कहा कि रथयात्रा को लेकर मेला परिसर आयोजन के लिए तैयार किया गया है। मेला में झूला,मिक्की माउस आदि अनेक मनोरंजक झूले बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि रथयात्रा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधायक सुनिता चौधरी शामिल होंगी। वहीं मुख्य पुजारी बी.एन चटर्जी ने कहा कि आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष द्वितीया के दिन तीनों विग्रहों को स्नान करा गद्दी पर पुनः विराजमान किया जाएगा। मंदिर के पट अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं के खोल दिया जाएगा।
रथयात्रा को संपन्न करने में आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष आशुतोष चटर्जी उपाध्यक्ष राज कुमार महतो संदीप कुमार महतो अजय आस्था पंकज कुमार महतो परितोष चटर्जी , सरक्षांक सुदर्शन महतो सुकर हरिहर पाठक महतो रूपेंद्र महतो संजय करमाली, रतनलाल महतो आशेश्वर महतो,सहसचिव परितोष चटर्जी,प्रलाद महतो,नीतीश कुमार सहित कैथा ग्रामवासी जुटें है।