अपने घर व पंचायत को साफ-सूथरा रखना हमसबों का दायित्व विजय मुंडा…
पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति को ले बलकुदरा पंचायत में ग्रामसभा का हुआ आयोजन…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड क्षेत्र के बलकुदरा पंचायत भवन में स्वच्छता ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मुखिया विजय मुंडा एवं संचालन जल सहिया अंजु देवी ने की गई। ग्रामसभा में पंचायत के गरीब परिवार जिनके यहां शौचालय का निर्माण नहीं हुआ हैं।
वैसे परिवारों को जल्द से जल्द शौचालय निर्माण कराने की बात कही गई। मुखिया विजय मुंडा ने कहा कि जो लोग शौचालय निर्माण के लाभ से छूट गये हैं। वे प्रज्ञा केंद्र में आॅनलाइन आवेदन कर एक माह के अंदर शौचालय बना लें। ग्रामसभा में पंचायत को ठोस एवं तरल कचरा से कैसे निपटारा हो इसपर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। अपने घर व पंचायत को साफ-सूथरा रखना हमसबों को दायित्व हैं। स्वच्छता के बल पर कई बीमारियों से निजात पाया जा सकता है।
ग्रामसभा के दौरान जिंदल सीएसआर विभाग द्वारा ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में करीब 50 ग्रामीणों इसका निःशुल्क लाभ उठाया। के द्वारा किया गया। मौके पर पंसस राजू मुंडा, उपमुखिया लक्ष्मी कुमारी, वार्ड सदस्य राधा देवी, सुमंती देवी, ग्रामीण खेदन मुंडा, अजय यादव, विनोद यादव, रंजीत उरांव, अमित मुंडा सरोज यादव, सुखदेव करमाली, पुष्पा देवी रेनू देवी, आरती देवी, हिना कुमारी, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, प्रिया देवी, रेशमा देवी, रीता कुमारी, सोनी देवी सैकड़ों लोग मौजूद थें।