विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञ के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन…
रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार ) डॉ. एस. राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सुकरीगढ़ा लारी के बहुउद्देशीय सभागार में सोमवार को पूर्व प्रशिक्षुओं बीएड एवं डीएलएड सत्र 2018-20, 2019-21, 2020-22 को पूर्वाहन 11:00 बजे से गाइडेंस & कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तहत साक्षात्कार अभ्यास (डेमो इंटरव्यू) का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञ के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया गया।
साक्षात्कार समिति में अध्यक्ष के रूप में आकाश मुण्डा, डॉ. अशोक राम (सहायक प्राध्यापक), राजेश महतो (व्याख्याता) सदस्य के रूप में उपस्थित थे. जिसमे बीएड एवं डीएलएड के पूर्व एवं वर्तमान प्रशिक्षु साक्षात्कार अभ्यास (डेमो इंटरव्यू) में सम्मिलित हुए एवं इसका लाभ उठाया महाविद्यालय में प्रत्येक वर्ष गाइडेंस & कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सह साक्षात्कार अभ्यास (पेमंग इंटरव्यू ) कराया जाता है और आगे भी कराया शि जाएगा। महाविद्यालय प्रबंधन समिति का सचिव संजय कुमार प्रभाकर ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को ‘विषय की उपयोगिता के बारे में जानकारी दिये।
महाविद्यालय के पूर्व सचिव मनीष कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को उनके भविष्य को जागरूक करने की बातें बताएं। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अशोक राम (समन्वयक गाइडेंस & कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल ) तथा बाबुचंद प्रसाद (सह-समन्वयक गाइडेंस & कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल) की देखरेख में संपन्न हुआ।
मौके पर बीएड के सहायक प्राध्यापक रंजु वंदना होरो, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद यादव, नयन कुमार मिश्रा, राजु रंजना होरो, मो. परवेज तथा डीएलएड सीमा कुमारी, सुप्रिया बर्मन, मुरारी कुमार दुबे, बाबुचंद प्रसाद, सुनिल महतो, बीएड एवं डीएलएड के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुनीता गुप्ता ने उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को साक्षात्कार की तैयारी कैसे करना चाहिए इसकी जानकारी देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।