खुदरा सब्जी विक्रेताओं ने धनंजय को अपनी समस्या से अवगत कराया…
खुदरा सब्जी विक्रेताओं के साथ हो रहा हैं अन्याय धनंजय…
रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार
रामगढ़ कैंट के द्वारा करोड़ो खर्च करके नए बस पड़ाव के निकट वेंडिंग जोन बनाया गया था। जिसका उद्घाटन सांसद जयंत सिन्हा ने भव्य तरीके से किया गया था। रामगढ़ छावनी परिषद के द्वारा सब्जी विक्रेताओं को यहां दुकान आवंटित किया गया था। परंतु नया बस स्टैंड स्थित वेंडिंग जोन के खुदरा सब्जी विक्रेता काफी समय से परेशानी से जूझ रहे हैं। छावनी परिषद की उदासीनता के कारण यहां व्यवस्थित तरीके से दुकान नही लग रही है। वर्तमान में ट्रैकर स्टैंड में भी सब्जी दुकान लग रही हैं।
दो जगह सब्जी मार्केट लगने के कारण वेंडिंग जोन में ग्राहकों की संख्या नहीं के बराबर हो गई।जिससे वहां के सब्जी विक्रेताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। यहां के विक्रेताओं ने हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, रामगढ़ विधायक तथा सक्षम पदाधिकारी को अपनी परेशानी बतलाई गई। लेकिन किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया। परेशान होकर अंत मे यहां के सभी सब्जी विक्रेताओं ने धनंजय कुमार पुटूस को मार्केट में बुला कर अपनी समस्या को बतलाया एवं आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई गई।
धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि खुदरा सब्जी विक्रेताओं की समस्या काफी गंभीर हैं। इनकी मांग जायज हैं। अतिशीघ्र संबंधित अधिकारियों से मिलकर इसका समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। फिलहाल इनके साथ अन्याय हो रहा हैं। अगर इनको न्याय नही मिलेगा। इन्हें न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करने को बाध्य होंगें।